सर्वर डाउन होने से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित, किसान परेशान
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। सर्वर डाउन होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग व राजकीय बीज गोदाम के जिम्मेदारों की मानें तो दिन में साइट डाउन रहने के कारण पंजीकरण काफी धीमी गति से हो रहा है। सीएससी के लोगों से संवाद किया गया है। किसानों की समस्या को कम करने के लिए बीच का रास्ता निकाला गया है। अब किसानों से आधार, इससे लिंक मोबाइल नंबर खतौनी, गाटा संख्या सीएससी संचालक ले लेते हैं और रात में जब साइट चलती है तब किसानों से ओटीपी पूछकर पंजीकरण कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभ पाने वालों के लिए अनिवार्य है। पंजीकरण न होने की दशा में उनको मिलने वाला लाभ बंद हो जायेगा। वहीं फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए जन सेवा केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन सर्वर न चलने के कारण किसान निराश होकर लौट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क दिक्कत है तो शहरी क्षेत्रों में भी सर्वर न चलने के कारण किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुवार को तहसील के सामने करीब एक दर्जन जन सेवा केंद्रों व आनलाइन केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखने को मिली। जहां किसान अपना अभिलेख लेकर बैठे रहे और सर्वर न चलने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। जन सेवा केंद्र चलाने वाले दुर्गेश कुमार खरे, उबैद अहमद, राकेश तिवारी, विमलेश तिवारी, हरिप्रकाश सिंह आदि का कहना है कि सुबह से ही किसानों की भीड़ जन सेवा केंद्र पर लग जाती है। लेकिन सर्वर न चलने के कारण किसान वापस चले जाते हैं। तहसीलदार मनीष कुमार का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए किसान जल्दबाजी ना करें और इसके लिए किसी को अधिक शुल्क ना दें। अभी इसके लिए पर्याप्त समय है। वहीं उपजिलाधिकारी से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।