उत्तर प्रदेशगोण्डा
मोबाइल पर किसानों उर्वरक उपयोग के बारे जानकारी दी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। बेलसर ब्लॉक क्षेत्र के लौव्वा टेपरा ग्राम पंचायत स्थित अथरिस फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ )पर आईपीएल कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ विपणन अधिकारी विजेंद्र त्रिपाठी ने किसानों को गेहूं बुवाई करने और उत्पादन बढ़ाने को लेकर उर्वरक उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। सीईओ कुलदीप मिश्रा ने किसानों को नैनो यूरिया और डीएपी की जगह सुपर फास्फेट,यूरिया और पोटास से बुवाई करें। इन खादों की सही मात्रा का उपयोग करने से अच्छा उत्पादन मिलेगा। इस दौरान राम शरण मिश्रा, विष्णु उपाध्याय, मुकेश, पवन तिवारी, गोलू, दिलीप सहित तमाम किसान रहे।