हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विकासखंड सोहावल अयोध्या के परिसर में किसान सम्मान दिवस पर कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूपता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत कृषि एवं अन्य संवर्गी विभाग के विकासखंड
स्तर पर उत्कृष्ट कृषकों को जनप्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव सभासद खिरौनी, प्रधान मोईयाकपूरपुर, पिरखौली की उपस्थित की उपस्थिति में सम्मानित किया गया । जिसमें शमशेर सिंह (कृषि) जगजीवन पटेल (उद्यान) विनोद कुमार सिंह (पशुपालन) राजेश कुमार (गन्ना विभाग), दयाराम को (मत्स्य पालन )में विकासखंड स्तर पर पुरस्कृत किया गया । मौके पर ए.डी.ओ (पंचायत ) अनिरुद्ध सिंह वर्मा, अवर अभियंता (लघु सिंचाई ) सुनील द्विवेदी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) रंजीत त्रिपाठी ने कृषको को कृषि विभाग की विभिन्न योजना की जानकारी दी तथा डॉ संजय कुमार ने फल एवं सब्जी की खेती के बारे में जानकारी रहे थे l इस अवसर पर प्रा.सहा.सत्येंद्र कुमार, बी.टी.एम दीपक कुमार तथा ए.टी.एम शिवकुमार गुप्ता सहित सैकड़ो कृषक उपस्थित रहेl