अयोध्याउत्तर प्रदेश

किसानों की मुस्कान हमारी पहचान – आर के गिरी

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत उथले नलकूप एवं पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर डीजल पंपसेट स्थापना तथा हौज निर्माण कार्यों का सहायक अभियंता द्वारा क्षेत्रीय निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान ग्राम सराय धनेठी मिल्कीपुर के लाभार्थी कृषक रामकरन से वार्ता हुई लाभार्थी ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा संचालित उथले नलकूप एवं उन नलकूपों पर डीजल पंप सेट स्थापना तथा हौज निर्माण की योजना छोटे, मध्यम एवं गरीब वर्ग के कृषकों के लिए बहुत ही कल्याणकारी है | कृषक ने स्वयं बोरिंग पर डीजल पंप सेट चलाकर ग्राम वासी एवं विभागीय कार्मिकों के समक्ष ट्रायल कराया जो सफलतापूर्वक मानक के अनुसार पानी दे रहा है और यह भी बताया कि मेरा यह खेत पहले खाली पड़ा रहता था इस पर कोई खेती किसानी पानी के अभाव के कारण नहीं कर पता था | अब लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग एवं डीजल पंपसेट प्राप्त होने के उपरांत मैंने इस खेत पर प्याज की नर्सरी तैयार किया है जिसे बाजार में भेजूंगा और मुझे पैसे की आमदनी होगी | कृषक का बयान सुनकर सहायक अभियंता एवं मौजूद वहां सभी लोगों को चेहरे पर एक खुशी की मुस्कुराहट दिखाई पड़ी | इसी क्रम में सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि जनपद में पूर्व निर्मित मध्यम गहरी नलकूप एवं गहरी नलकूपों पर 7.5 एचपी सोलर पंप सेट स्थापना हेतु जनपद में कुल 10 किसानों के लिए भौतिक लक्ष्य प्राप्त है | इसके बारे में विस्तृत जानकारी वहां पर मौजूद कृषकों को दी गई| सहायक अभियंता ने उक्त योजना में हमारे अन्नदाता आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button