किसानों ने जिलाधिकारी के समक्ष परिवार सहित आत्महत्या की दी चेतावनी
रिलायंस कंपनी ने भूमि की खरीदी रुदौली तहसील में और अवैध कब्जा कर रही है , सोहावल तहसील के किसानों की भूमि प्रशासन मौन
हरिश्चंद्र मौर्य / बालजी दैनिक
सोहावल,अयोध्या l विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसान महंगू राम रैदास पुत्र सियाराम,सुनने रैदास पुत्र सियाराम, राम तिलक कोरी पुत्र राम अभिलाख,हरिश्चंद्र कोरी पुत्र रामअभिलाख,कृष्ण लाल कोरी पुत्र राममिलन, छोटू रैदास पुत्र छबिलाल सभी अनुसूचित जाति के हैं जिनकी गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112 अ. स-0.081 हे. 110/0.174 हे. ग्राम पंचायत पिलखौली में स्थित है उक्त किसानों ने उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक सैनी को प्रार्थना पत्र दिया है कि प्रार्थी गण कि उक्त खतौनी की भूमि को रिलायंस कंपनी जबरदस्ती कब्जा कर नीव खोद कर बिल्डिंग निर्माण की तैयारी कर रही है। जिसका कार्य रात दिन चल रहा है जिस पर किसानों ने कई बार उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से उक्त मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर किसानों ने आज भी उप जिलाधिकारी सोहावल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें
किसानों ने लिखा है कि मेरा परिवार अत्यंत गरीब एवं मजदूरी पेसा हैं अगर भूमि चली गई तो हमलोगों का परिवार भुखमरी के कगार पर होगा तब हम लोग मजबूरी में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित आत्महत्या करेंगें।