अयोध्याउत्तर प्रदेश

किसानों ने एक सप्ताह के भीतर न्याय ना मिलने पर जिला उपजिला अधिकारी के समक्ष आत्महत्या कि दी चेतावनी

सरकार किसान मजदूर हित कि बात करती है लेकिन बड़ी कंपनिया किसानों का उत्पीडन कर रहीं हैं

किसान आत्म हत्या को मजबूर , सरकार प्रशासन मौन

हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी दैनिक सोहावल, अयोध्या l तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसानों कि भूमि गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112 अ. स/0.081 हे. किसान मंहगू राम रैदास,सुन्ने रैदास के नाम खतौनी में दर्ज है जो ग्राम पंचायत पिलखौली में स्थित है भूमि पर किसान अब तक काबिज एवं दाखिल थे लेकिन अब रिलायंस कंपनी किसानों की भूमियों को जबरदस्ती कब्जा कर बिल्डिंग निर्माण कर रही है। जिसका कार्य रात दिन चल रहा है किसानों के कई बार प्रार्थना पत्र देकर अधिकारीयों के चक्कर लगाने के बाद उपजिला अधिकारी,सीओ सदर,थाना अध्यक्ष रौनाही,रुदौली आदि ने मौके पर जा कर पैमाइस कर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकते हुए भूमि पर रक्खे मिट्रियल को 4 जनवरी 2025 तक हटाने का आदेश दिया था लेकिन अब तक रिलायंश कम्पनी ने नहीं हटाया किसानों नें समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि अब जबर दस्ती प्रार्थी गण कि भूमि पर रिलायंस कम्पनी दीवाल का निर्माण कर रही है कल दिनांक 31/01/2025 को किसानों ने मौके पर जा कर वहां पर उपस्थित रणधीर कुमार एवं अशोक सैनी से निर्माण कार्य रोकने को कहा तो वह लोग उग्र हो गए जाति सूचक शब्दों से भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे कहा चमार साले मेरी इतनी बड़ी कंपनी है तुम कुछ नही कर पाओगे तुम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दूंगा मै अधिकारीयों को पैसा देता हूँ वह कुछ नहीं करेंगे चाहे जितनी मेरी शिकायत करो तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे किसान अत्यंत गरीब एवं मजदूरी पेसा व्यक्ति हैं अगर भूमि चली गई तो किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर होगा किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रशासन रिलायंस कम्पनी से भूमि को अबैध कब्ज़ा मुक्त नहीं कराती तो किसान परिवार सहित उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने आत्महत्या करेंगें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button