पिता ने पुत्री के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की कोतवाल ने न्याय का दिलाया भरोसा

माधौगढ़ – जालौन – आज माधौगढ़ कोतवाली में जाकर पीड़ित ने फरियाद लगाई फरियादी की समस्या को सुन कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह ने आश्वासन दिया कि जांच कराकर आपकी समस्या का जल्द निस्तारण करने का भरसक प्रयास करूंगा। जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आयेगे उसी के अनुशार कारवाही अमल में लाई जाएगी।
आपको बताते चले कि माधौगढ़ कोतवाली में रामलखन पुत्र श्री रामजू ने पहुंचकर अपनी लड़की के उत्पीड़न की शिकायत दी रामलखान ने बताया कि मेरी पुत्री प्रियका देबी का ग्राम गिरिंदेपुरा में 25-05-2013 को पुष्पेंद्र पुत्र रूपसिंह के साथ शादी हुई थी साड़ी के एक साल बाद लड़के पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग करना शुरू कर दी दहेज की मांग पूरी ना के पाने की स्थिति में मेरी पुत्री का मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे। जब की राम लखन ने बताया कि मैने लड़की को शादी में एक लाख रुक नगद दिया, एक लाख पैतीस हजार का सामान दहेज के रूप मे एवं एक मोटर और एक भैस, बजाज डिसकवर तथा सोने चांदी के जेवरात भी शामिल थे । वर पक्ष में पुष्पेंद्र कुमार पुत्र रुपसिंह निवासी गिरन्देपुरा माधौगढ़ वालों ने शादी के एक साल तक मेरी पुत्री पित्रका को सही से अपने घर पर रखा फिर एक साल बाद प्रियंका को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे और अधिक दहेज की मांग करने लगे। क्यों कि पुष्पेंद्र जुआ, शराब खेलने का लाती था। जब ये बात प्रियंका ने अपने मां बाप से बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और प्रियंका ने कहा कि बेवजह कोई न कोई बहाना लेकर मेरे साथ मार पीट करने लगेते है, रामकुमार ने बताया जितना भी जेबर शादी में चढ़ाया गया था, सारा जेबर पुष्पेन्द्र में हुआ शराब के लिए बेंच दिया, फिर मैंने समझाया तो मुझे भी गली गलौज करने लगे।एक दिन अचानक पुष्पेंद्र का एक्सीडेंट हो गया तो मैने पुष्पेंद्र का पूर्ण रूप से इजाज कराया जिसमें मेरा करीब साठ हजार रुपए खर्च हुआ। जो पुष्पेन्द्र के घर वालो ने एक पैसा वापस नही किया। इसके बाद दुबारा फिर एक्सीडेंट हो गया दिनांक 04-02-2025 को मैने सागरी अस्पताल में लावारिस के रूप में मेरे पास पुलिस के द्वारा फोन आया फिर मैंने बीस हजार खर्च करके, वहाँ से लाने और मैने घर लाकर झांसी पर इलाज करवाया तथा थीक होने के बाद फिर इन्होने वहीं गाली गलौज देना शुरु कर दिया।फिर दुबारा से दुबारा से मांग करने लगे। मेरी पुत्री प्रियंका मजबूरी में मेरे घर पर रहती और अपना भरण पोषण- माधौगढ़ एक बेकरी फैकटी में काम करके गुजारा करती है। तो पुष्पेंद्र वहाँ जाकर भी प्रियंका को गलत आरोप लगाकर गलीगलौज मारपीट करता है। और प्रियंका को जान से मारने की धमकी देते है। इनकी शिकायत पुष्पेन्द्र के पिता रूप सिंह से की तो उसका कहना है। कि. में कुछ नहीं जानता ।उनका जवाब है कि आप पुलिस कार्यवाही कर सकते है। फिर मैने, रामलखन पुन रामजू ने अपनी पुत्री प्रियंका को अपने घर पर रखकर, दुबारा से से जेवर बनवाया जिसमें मंगलसूत्र, तोड़िया एव बाला, सोने चांदी के बनवाए थे। जब उसे ये पता लगा तो मेरे घर में, रात में आकर मेरे द्वारा बनवाया गया जेवर प्रियका के हाथो से छीन कर ले गया और गाली-गलौज के साथ प्रियंका को जान से मारने की धमकी देते हैं। और संशय है। वो ऐसा कदम उठा सकते है। रामलखन ने कहा कड़ीसे कड़ी कार्यवाही की जाय और समझौते के रूप में मेरा जेवर पैसा रुपया दिलवाया जाय। पर जो भी हो जल्द पुलिस जांच पड़ताल कर दूध का दूध ओर पानी का पानी कर मामले का निस्तारण कर देगी