दामाद की मौत पर आए ससुर की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

ससुर और दामाद की एक ही दिन हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम
बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। दामाद की मौत की सूचना सुनकर पुत्री के ससुराल आए मंदिर के पुजारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला निवासी हनुमान प्रसाद मिश्र 58 वर्ष के पुत्री ज्योति की शादी बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर करहिया गांव में हुई है। सोमवार सुबह बीमार होने के चलते हनुमान प्रसाद मिश्रा के दामाद अंजनी मिश्रा की की मौत हो गई थी। दामाद की मौत की सूचना सुनकर सोमवार को हनुमान प्रसाद मिश्रा पुत्री की ससुराल बसंतपुर करहिया आए थे। शाम को बाइक से घर जाते समय प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात बोलोरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में हनुमान प्रसाद मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक हनुमान प्रसाद मिश्रा बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा मऊ में स्थित प्राचीन देवी स्थल कवरजा माता जी के मंदिर के प्रधान पुजारी थे। दामाद की मौत के बाद ससुर की भी सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।