जंगलों में बाघ व चीता होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
कुंवर गड्डी -सीतापुर
क्षेत्र के राजकीय पशुपालन विभाग के जंगलों में बाघ व चीता होने की आसंका के चलते लोगों में भय इसकदर है कि किसान अपनी फसलों की रक्षा करने से कतरा रहे हैं। तो वही पशुपालन विभाग के प्रक्षेत्र में लगी फसलों की देखभाल करने के लिए नियुक्त चौकीदारों की संख्या बढ़ानी पड़ी है।
क्षेत्र के चंदीपुर निवासी सतीश कुमार बताते हैं कि शाम होने के बाद लोग गांव में भी भयभीत रहते हैं जिसके चलते घरों के बाहर अलावा जलाकर समूह में आग तापते है तो वहीं चौबेपुर निवासी प्रभाकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह बताते हैं उनका गांव इस राजकीय फार्म के जंगलों से सटा है जहां जबसे जंगली जानवर गांव निवासी राजेश कुमार द्वारा देखा गया तबसे जंगल में चीता होने की संभावना बढ़ गयी लोग घरों में दहशत के साथ जीने को मजबूर हैं। नील गांव राजकीय पशुपालन इंचार्ज संदीप यादव के अनुसार प्रक्षेत्र में चौकीदारों की तादात तीन गुना कर दी गयी है तथा भाला व आग का सहारा लेकर चौकीदारों को काम पर भेजा जाता है। फिर भी घने जंगलों के निकट स्थित खेतों में लगी फसलें जानवर चट रहे हैं चौकीदार ऐसी जगहों पर जाने से डरते हैं।