अयोध्या
स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन की ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामलीला का पंचम दिवस

बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । भगवान की आरती कर लीला का शुभारंभ करते हुए संत श्री तुलसीदास रामलीला न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमहंत जनमेजय शरण जी महाराज,महामंत्री श्री संजय दास जी महाराज, कोषाध्यक्ष भक्तमाल पीठाधीश्वर श्रीमहंत अवधेश कुमार दास जी महाराज,उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास जी महाराज, श्रीमहंत जनार्दन दास जी महाराज, श्रीमहंत शशिकांत दास जी महाराज, बाबा श्री बलराम दास जी महाराज, महंत छविराम दास जी महाराज, जयमंगल दास जी, मणिराम दास जी, राजन दास जी, नारायण मिश्रा जी,अभिषेक दास जी,उमा दास जी सहित संत/महंत सदगृहस्त गण उपस्थित रहे ।