फरीदपुर में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व फायरिंग की गई
बरेली । फरीदपुर के मोहल्ला फर्कपुर मोड पर पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में सारे शाम लड़ाई हो गई जिसके बाद बदमाशों की फायरिंग में एक पक्ष के दो युवकों के सिर में गोली लगी है। राहगीरों ने घेर कर एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया है। दूसरे पक्ष के घायल युवकों को पुलिस ने मेडिकल के लिए सीएचसी फरीदपुर भेजा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
सोमवार को फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर चौराहा पर दो पक्षों में गोलीबारी होने की सूचना पर मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया। मोहल्ला फर्रखपुर निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते दिनो मोहल्ले के ही निवासी रचित मिश्रा एवं उनके साथियों और मोहल्ले के ही पंचम यादव एवं उनके साथियों के बीच रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान विक्रम सिंह ने बीच बचाव कराया और दोनों पक्ष समझौते को राजी हो गए। आरोप है कि सोमवार की देर शाम मोहल्ला फर्रखपुर चौराहे पर विक्रम सिंह एवं पंचम यादव अपने साथियों के साथ घूम रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते उन पर हवाई फायरिंग करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई और विक्रम सिंह तथा पंचम यादव बुरी तरह घायल हो गए। विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद मोहल्ले का ही रचित मिश्रा भी मारपीट में शामिल था जिसे पकड़कर वह लोग थाना फरीदपुर ले आए और पुलिस के हवाले कर दिया। वही रचित मिश्रा ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ चौराहे के टी स्टॉल पर अचल, आशीष, हर्षित, शिवम के साथ चाय पी रहा था कि अचानक विक्रम सिंह और पंचम यादव अपने साथियों के साथ आए और मारपीट कर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि विक्रम एवं पंचम को मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर भेजा है। एक युवक पुलिस हिरासत में है। घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाल कर जांच के उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने कोई तहरीर नहीं दी थी।