अयोध्याउत्तर प्रदेश

आइपीएल की तर्ज पर देश स्तरीय 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच हुआ संपन्न

प्रयागराज ने एक गेंद शेष रहते मारी बाजी ऑल्टो किया अपने नाम

अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर ग्राम प्रधान युवा कारोबारी/ समाजसेवी माहीमाल के डारेक्टर रमेश सिंह द्वारा अपनी ग्राम सभा में आइपीएल की तर्ज पर देश स्तरीय 10 दिवसीय माही माल एंड डेवलपर्स ट्रॉफी 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 5 फरवरी को अयोध्या फैजाबाद डोगरा रेजीमेंट के कर्नल सदाशिव द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में उन्नाव अंबेडकरनगर अमेठी गोंडा सिद्धार्थनगर लखीमपुर अयोध्या लखनऊजीपीएस रायपुरछत्तीसगढ़ देवरिया प्रयागराज कानपुर बाराबंकी कौशांबी मुंबई आजमगढ़ सहित कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची गोंडा प्रयागराज के बीच शुक्रवार को रोचक मुकाबला देखा गया।जिसमें गोंडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ प्रयागराज को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य दे दिया।प्रयागराज की टीम बड़े धैर्य के साथ संयमित होकर मैंच खेलते हुए एक गेंद शेष रहते विजय हासिल कर ऑल्टो अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान युवा कारोबारी/ समाजसेवी माहीमाल के डारेक्टर रमेश सिंह द्वारा प्रतियोगिता के फाइनल विजेता टीम को अल्टो कार और उपविजेता टीम को पल्सर मोटरसाइकिल मैन ऑफ दा सिरीज़ को टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल तथा मैंन आफ दा मैंच को रेंजर साइकिल एवं सभी खिलाड़ियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर ज्ञानोदय बाजपेई डोगरा रेजीमेंट फैजाबाद कर्नल आर एस राठौर राजपूत की गौरवमयी उपस्थित कार्यक्रम में शोभायमान रही।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी पवन सिंह, महेश मौर्य,कृपा शंकर तिवारी, अर्जुन सिंह,जय प्रकाश सिंह,रिंकल सिंह, धनश्याम, रविन्द्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,अभिषेक, मयंकर कनौजिया, लल्लन पान्डेय, श्याम तिवारी सहित दर्जनों सम्मानित साथी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button