उत्तर प्रदेशगोण्डा

पुलिस की लापरवाही: लूट व बेहोशी की घटना के बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। जिले के थाना कटरा बाजार क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ लूट और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश करने की घटना के संबंध में कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित राम अवस्थी पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी ग्राम अवस्थी पुरवा देवा पसिया निवासी पीड़ित व्यक्ति अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए हरियाणा के अंबाला से घर आ रहे थे। 11 मार्च 2025 की सुबह करीब 10 बजे सद्भावना ट्रेन से लखनऊ पहुंचे और वहां से बस द्वारा करनैलगंज के लिए रवाना हुए। 11 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे करनैलगंज में उतरते ही कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें बहाने से रोका और कहा कि वे उन्हें हजुरपुर मार्ग से सीधे उनके गांव भेज देंगे। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगणों, जिनमें विजयभान सिंह, पुत्र शिव कुमार सिंह निवासी मलौना, थाना करनैलगंज शामिल हैं,उन्हें बगीचे में ले जाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया,जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद उनके बैग में रखा ₹50,000 नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए गए। जब पीड़ित होश में आया तो उन्होंने कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती है, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button