संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर छप्परों में लगी आग

दो लोगों पर रंजिशन आग लगाने का आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। बुधवार की सुबह करीब 11:00 थाना लहरपुर क्षेत्र के भदफर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई आज की लपटे देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही भदफर पुलिस के साथ मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित गुड्डू त्रिवेदी जगदीश प्रसाद त्रिवेदी ग्राम भदफर थाना लहरपुर जिला सीतापुर का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले ऋषभ पुत्र सुनीत व विनय पुत्र स्व समलिया प्रसाद ने पुरानी रंजिश मानते हुए उस समय आग लगा दी है। जब प्रार्थी के घर के अन्य लोग खेत गए थे। जिससे छप्पर के अंदर रखा लकड़ी का फर्नीचर जानवरों के लिए लगाया गया पुआल, भूसा सहित ट्रैक्टर भी झुलस गया। और आसपास बिजली की एलटी लाइन का केबल भी जल गया है । पीड़ित ने उक्त लोगों के खिलाफ भदफर पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।