दीपावली पर शहर में पांच स्थानों पर पटाखा बाजार लगेगा
बरेली । दीपावली पर्व पर प्रशासन ने शहर में सात की जगह पांच स्थानों पर अस्थाई पटाखे की दुकानें खुलने की अनुमति दी है। इसके बाद ही सभी पटाखा व्यापारियों को निर्धारित मानकों को कड़ी के बाद पालन करना होगा। वरना उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिरौली के कल्याणपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके चलते प्रशासन ने पटाखा बिक्री के मानकों पर विशेष जोर दिया है इसलिए शहर में पहले सात स्थानों पर अस्थाई पटाखे का बाजार लगता था लेकिन इस बार प्रशासन ने सुभाष नगर में रेलवे मैदान में 15, मनोहर भूषण इंटर कालेज मैदान में 30, कैंट के केवीआई चर्च के पास 10, हार्डमैन स्थित रामलीला ग्राउंड में 35-40, इस्लामिया कालेज मैदान में 30 अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दी है। वहीं इस बार जी आई सी और तुलसी नगर में इस पटाखे की दुकानें नहीं लगेंगी। प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी पटाखा व्यापारियों निर्धारित मानकों का पालन करें। वरना उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।