अयोध्याउत्तर प्रदेश
आग लगने से गृहस्थी जलकर खाक
आग लगने की सूचना पर साथियों के साथ तुरंत पहुँचे ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
महबूबगंज , अयोध्या l मया विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी राजस्व गांव कादीपुर में तीन घरों में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक हो गयी l मिली जानकारी के अनुसार हरदी राजस्व गांव कादीपुर में बनराजा बस्ती में आग लग जाने से तीन लोगों का (पप्पू , टिनकी, फिनकी ) छप्पर जलकर ख़ाक हो गया है l जिसमें रखा राशन , कपड़ा , बर्तन के साथ अन्य सामान पूरी तरह जल गया l बनराजा बस्ती में आग लग जाने की सूचना पाकर ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा तुरंत अपने साथियों जगदीश विश्वकर्मा, हरिद्वार वर्मा, विमलेस प्रजापति पहुँचे और आग बुझाने का कार्य किया गया किन्तु जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता तब तक पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी थी l