कचहरी में दिनदहाड़े फायरिंग, मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस चार को किया गिरफ्तार
बरेली । बरेली में दोपहर के समय कचहरी के अंदर वरिष्ठ अधिवक्ता राजाराम पर जानलेवा हमला हो गया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की बाइक से 4 लोग तमंचा लेकर आए थे। फायरिंग की आवाज सुनकर सभी वकील दौड़कर पड़े । देखकर बदमाश भागने लगे।
वकीलों ने उसे गेट पर घेर लिया। इसके बाद पकड़कर पीटा जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। किसी तरह वकीलों के चंगुल से बदमाशों को छुड़वाया। आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। इसके बाद वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
एसपी सिटी ने बताया राजाराम सोलंकी और उनके बेटे राजेश सोलंकी दोनों पिता-पुत्र वकील है। इनके चैंबर में घुसकर फायरिंग की गई है। राजेश सोलंकी से कोई पुराना विवाद चल रहा था जिस वजह से चार लड़कों ने गोली चलाई है। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।