मौरंग कारोबारियों में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग,राहगीर के लगी गोली

घायल राहगीर सैफई भर्ती,आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
किशनी। रविवार को मौरंग बिक्री को लेकर उसके कारोबारियों में टकराव हो गया।दोनों गुटों में फायरिंग होने पर वहां से गुजर रहे एक राहगीर के दो गोलियां लग गईं।पुलिस ने घायल को सैफई भर्ती कराकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।एएसपी व सीओ भोगांव ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।
रविवार सुबह 11 बजे नगर के बिधूना चौराहे पर दो पक्षों में मौरंग की ठेकेदारी को लेकर विवाद हो गया।दोनों पक्ष झगड़ा करते हुए अजय शंकर धर्मकांटा के पास आ गए।विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष लाठी डंडों से मारपीट व फायरिंग करने लगे जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहशत फैल गयी।धर्मकांटा पर भूसा तुलवाने आये उदयवीर यादव उर्फ पप्पू पुत्र गयादीन निवासी भिटारा के जांघ में दो गोलियां लगीं जिससे वह वहीं गिर पड़े।वहीं एक पक्ष से अनिल यादव उर्फ शीलू यादव निवासी बख्तपुर का सिर फट गया।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।वहां मामले की जानकारी लेकर उन्होंने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने घायल उदयवीर को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे सैफई रैफर कर दिया।घायल उदयवीर के पुत्र अंकित ने थाने पर तहरीर दी।उसने बताया कि उसके पिता धर्मकांटा पर भूसा लेकर आये थे जहां आलोक,शिवपाल,अनिल,विनय,उमेश व अज्ञात की अवधेश,रामलड़ैते व दुर्वेश के बीच झगड़ा हो रहा था।इस दौरान आलोक यादव,शिवपाल यादव,अनिल,विनय व उमेश ने उन पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गए हैं।पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी अरुण कुमार सिंह व सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा थाने पहुंचे।उन्होंने हिरासत में लिए युवकों से मामले की जानकारी ली।अधिकारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।घायल उदयवीर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी है।