कसौली में पहली बर्फबारी… अब ठंड का आगाज
कसौली: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. हिमाचल प्रदेश में रविवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद कसौली में भी बर्फबारी हुई. पर्यटन क्षेत्र कसौली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. हालांकि बर्फबारी सिर्फ 15 मिनट तक ही हुई, लेकिन लोगों और पर्यटकों के चेहरे पर बर्फबारी होने की खुशी देखने को मिली. बर्फबारी होने के साथ ही पर्यटक झूम उठे. वहीं, समूचे प्रदेश में बर्फबारी के चलते तापमान बहुत कम हो गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
बारिश व बर्फबारी की चेतावनी
बता दें की मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में आगामी दिनों के लिए बारिश व बर्फबारी की चेतावनी दी है. रविवार दोपहर बाद से मौसम बदल गया है. दिनभर घने काले बादल छाए रहे इसके बाद पर्यटन क्षेत्र कसौली में शाम करीब 7:00 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. बारिश के बीच ही बर्फ के फाहे गिरे. शाम 7:20 पर बर्फ के फाहे गिरने तेज हो गए. इसके बाद करीब 15 मिनट तक बर्फ के फाहे गिरते रहे. वीकेंड होने के चलते कसौली में पर्यटकों की आवाजाही भी काफी रही.
पिछले साल नहीं हुई थी बर्फबारी
साल 2023 में पर्यटन क्षेत्र कसौली में बर्फबारी नहीं हुई थी. जिसके चलते यहां के लोगों और पर्यटकों को मायूस होना पड़ा था. मगर इस बार कसौली में बर्फबारी का सिलसिला बीते रोज से शुरू हो गया है. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. पर्यटन कारोबारियों को पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, रविवार को सोलन व अन्य क्षेत्रों में बारिश होती रही. हालांकि यहां रुक-रुक कर बारिश हुई. शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही तेज हवा चल रही थी. इससे धूल मिट्टी अधिक हो गई थी.