पांच दिवसीय बौद्ध धम्म ज्ञान चर्चा का हुआ समापन,

महापुरुषों के संघर्षों पर चलना चाहिए,
रिपोर्ट -रियासत अली सिद्धिकी
सीतापुर महोली क्षेत्र के पैड़हिया में बौद्ध कथा वाचक सुनील राव अंबेडकर के द्वारा बौद्ध कथा धम्म ज्ञान चर्चा का आयोजन किया गया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सम्मान पूर्वक माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों व पत्रकारों का माल्यार्पण का सम्मानित किया। तत्पश्चात भीम आर्मी के पदाधिकारीयों ने बौद्ध कथा वाचक सुनील राव अंबेडकर का माल्यार्पण कर संत गुरु रविदास की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। बौद्ध कथा वाचक ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के संघर्षों का जीवन परिचय व गौतम बुद्ध डॉ भीमराव अंबेडकर ,संत गुरु रविदास जी सिद्धार्थ गौतम, आदि महापुरुषों की झांकियों के माध्यम से बहुजन अनुयायियों को विस्तार दिखाया। भीम आर्मी तहसील सदर संयोजक अनुपम गौतम ने कहा बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के संघर्षों से सीख लेनी चाहिए,महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, तभी महापुरुषों का मिशन पूरा हो सकेगा। तथागत गौतम बुद्ध ने कहा था,जुआ शराब ,चोरी ,नशा,हिंसा आदि कुरीतियों से दूर रहना चाहिए ,अन्य खर्चे रोककर अपने बच्चों को अच्छी-शिक्षा देनी चाहिए,बच्चे ही पढ़ लिख कर, माता-पिता व समाज का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर भीम आर्मी तहसील सह संयोजक सर्वेश गौतम, पत्रकार/ जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया संपादक संघ सन्तोष कुमार राव , पत्रकार शुभकरन लाल, प्रधान प्रतिनिधि उत्तम कुमार गौतम, मुख्य आयोजक आनंद प्रकाश जाटव, शिव कुमार,ओम प्रकाश, लालजी गौतम,मास्टर रामू ,सालिक राम, विनोद कुमार, मोहन लाल,शुभम कुमार,बाल गोविंद, नीरज गौतम, सर्वेश गौतम, सहित तमाम पदाधिकारी व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।