एनजीबीयू में पांच दिवसीय वैश्विक प्रदूषण एवं वातावरणीय विश्लेषण तकनीकी पर हस्त प्रशिक्षण 7 जनवरी 2025 से
प्रयागराज :04.01.2025
बीके यादव/बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं केंद्रीय उपकरण सुविधा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 11 जनवरी 2025 तक पाँच दिवसीय वैश्विक प्रदूषण एवं वातावरणीय विश्लेषण तकनीकी पर हस्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ आदि नाथ ने बताया कि वैश्विक स्तर पर वायु, जल, मृदा, वातावरण एवं भोज्य पदार्थ के दूषित समस्या को रोकने तथा वातावरण के शुद्ध और उत्तम कोटि के भोज्य को बढ़ाने एवं निरोगी स्वास्थ्य के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वायु (पार्टिकुलेटेड मैटर, लेड एनालिसिस, सल्फर ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, एक्सीडेंट्स, और हाइड्रोकार्बन) जल (पीएच, कंडक्टिविटी, टोटल सॉलिड, होटल डिसोल्व सॉलिड, टोटल सस्पेंड सॉलिड, अल्कलिनिटी, हार्डनेस, डिसोल्व ऑक्सीजन, बायोकेमिकल ऑक्सीजन, केमिकल ऑक्सीजन डिमांड, क्लोराइड, रेसीडुअल क्लोरीन, मिल और ग्रीस, कैल्शियम, मैग्नीशियम, हाइड्रोजन सल्फाइड, साइनाइड, क्रोमियम, कॉपर, मरकरी, कार्बन डाइऑक्साइड, टैनिन और लिगनेन, पेस्टीसाइड, सल्फेट, टोटल फास्फेट, नाइट्रेट और नाइट्राइट, अमोनिया, कैडमियम, जिंक),मिट्टी (मृदा फीचर, दैनिक मैटर, नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस, सल्फर, बोरोन, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, मेलडेनिम, क्लोरीन और मॉइश्चर मात्रा) पदार्थ की जीवाणु,विषाणु, कवक, रासायनिक तत्व, कार्बन, हाइड्रोजन सल्फाइड,फूड कॉन्टेमिनेशन, के विश्लेषण की विधा का अभ्यास कराया जायेगा।