मुकीमपुर में हो रही पांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा।

कथा वाचिका आरती शास्त्री ने भगवान कृष्ण लीलाओं का किया वर्णन ।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सिधौली/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में नैमिषारण्य धाम से पधारी सुप्रसिद्ध कथा वाचिका आरती शास्त्री ने कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन हुआ। जिसमे कृष्ण के द्वारा पूतना वध, शक्टासुर का कल्याण, त्रिणावृत का उद्धार और माखन चोरी लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कालिया नाग के मर्दन व यमुना महारानी को कालिया नाग के प्रदूषण से मुक्त करने की कथा भी सुनाई। कथा वाचिका साध्वी आरतीशास्त्री ने विशेष रूप से गोवर्धन पर्वत उठाने की लीला का उल्लेख हुआ, जिसमें कन्हैया ने अपनी इकन्नी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र देव के अभिमान को नष्ट किया। साथ ही बृजवासियों को संकट से उबारा। कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर सहयोगी कथावाचक कु साधना शास्त्री, ऑर्गन वादक प्रताप सिंह, ढोलक श्यामू सिंह, पैड सूरज कुमार, श्री राम पाल प्रजापति मशददूर रहमान ग्राम प्रधान मुकीमपुर, सब्बू मास्टर, रामस्वरूप प्रजापति , मूलचंद प्रजापति, रामगोपाल प्रजापति लक्ष्मी प्रजापति, रंजीत प्रजापति,पवन प्रजापति , कमलेश, छंगालाल प्रजापति, सुंदरलाल प्रजापति आदि तमाम लोग मौजूद रहे।