उत्तर प्रदेशप्रयागराज

पांच दिवसीय विराट किसान मेला-2025 का भव्य शुभारंभ

कृषि जागरूकता और तकनीकी सत्रों पर जोर

महाकुंभ नगर, 22 फरवरी 2025
बीके यादव/बालजी दैनिक

महाकुंभ-2025 के अंतर्गत विराट किसान मेला-2025 का शुभारंभ सेक्टर-9 (निकट कलश द्वार) में हुआ। पांच दिवसीय इस मेले के प्रथम दिवस पर कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, नवीनतम कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण और किसानों के हित में कार्यरत विभागों के स्टॉल्स प्रदर्शित किए गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्म मशीनरी बैंक, सोलर पंप और नमामि गंगे परियोजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी।

तकनीकी सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र नैनी, प्रयागराज के वैज्ञानिक डॉ. शिशिर कुमार ने उर्द, मूंग और सूरजमुखी की खेती तथा बीज शोधन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, कौशांबी ने ग्रीनहाउस एवं पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन की तकनीक और उद्यान विभाग द्वारा संचालित अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. प्रवीण चरन, निदेशक प्रसार, शुआट्स, नैनी, प्रयागराज ने बांस की खेती की ‘बांसुरी विधि’ के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, शुआट्स, नैनी, प्रयागराज ने आम और अमरूद की आधुनिक खेती एवं बागवानी प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. मदन सेन, शुआट्स, नैनी प्रयागराज ने कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की विधियों और जैविक खेती के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने भूमि में जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों के प्रबंधन के उपाय भी सुझाए।

इस मेले में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा कुल 33 स्टॉल्स लगाए गए, जहां किसानों को नवीनतम कृषि उपकरणों, तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। करीब 1500 किसानों और कृषि विभाग के विभिन्न अनुभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रयागराज ने उप कृषि निदेशक, अधिकारियों, किसानों और मीडिया सेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button