उत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रभु प्रेमी संघ शिविर में हुआ ध्वजारोहण

स्वामी अवधेशानन्द जी आज से सुनाएंगे श्रीमद्भागवत कथा

कुंभ नगर 5 जनवरी

बीके यादव/ बालजी हिंदी दैनिक

प्रयागराज कुम्भ मेला। सनातन धर्म संस्कृति की दिव्य अभिव्यक्ति के महापर्व महाकुंभ प्रयागराज में अन्नपूर्णा मार्ग सेक्टर 18 में आज 05 जनवरी 2025 रविवार को अपरान्ह के समय आध्यात्मिक मूल्यों के प्रस्फुटन, निर्बाध ज्ञान परंपरा के विकास, राष्ट्र अभ्युदय एवं समष्टि कल्याण हेतु समर्पित महाकुंभ में साधु, संत-महंत, महामंडलेश्वरों के विराट एवं प्रमुख संगठन श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख श्रीमत्परमहंस परिवाज्रकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मिनिष्ठ अनंतश्री विभूषित जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में लगने वाले महाकुंभ शिविर में सनातन धर्म ध्वजा का आरोहण इस्कॉन प्रमुख पूज्य स्वामी गौरांगदास प्रभु जी, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत जी, महानिरीक्षक प्रेम गौतम जी, जिलाधिकारी रविंद्र मंदर जी, प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सुभाष शर्मा जी, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

05 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले शिविर में पंचदेव महायज्ञ अतिविशेष देव पूजाएं, विविध मांगलिक अभिषेक, विराट संत सम्मेलन, व्याख्यान मालाएँ, महिला सशक्तिकरण सम्मेलन, व्यक्तित्व विकास शिविर, योग-ध्यान शिविर, प्रतिभा जागरण कार्यशालाएं, आहार शुद्धि परिचर्चा, जीवन प्रबंधन कार्यशालाएं, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, विविध प्रादेशिक नृत्य महोत्सव तथा सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को बल प्रदान करने वाले कार्यक्रमों की एक सुदीर्घ श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

आज से बहेगी श्रीमद्भागवत कथा रसगंगा

आज पूज्य स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज के मुखारविंद से जैव-जगत के सकल कल्याण, चिर-समाधान, भवतारक और जीवन की परि-पूर्णता प्रदान करने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक होगा समय प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक रहेगा। जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से पधारे हुए श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

20 बेड निशुल्क चिकित्सालय का उद्घाटन

अन्नपूर्णा मार्ग, सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में श्री दत्तात्रेय महाकुम्भ चिकित्सालय का उद्घाटन भी हुआ। इस 20 बेड के सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल में देश के जाने-माने चिकित्सकगण निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। इस हॉस्पिटल में निशुल्क दवाई वितरण के साथ इमरजेंसी वार्ड की भी सुविधा है।

चिकित्सालय का उद्घाटन पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। उद्घाटन में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी जी, एडीजी भानु भास्कर जी, सूचना निदेशक शिशिर सिंह जी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

संपूर्ण आयोजन के दौरान प्रभु प्रेमी संघ की अध्यक्षा पूज्या महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, न्यासीगण विवेक ठाकुर, महेंद्र लाहौरिया, किशोर काया, प्रवीण नरुला, रोहित माथुर, सुरेंद्र सर्राफ, मालिनी दोषी, सांवरमल तुलस्यान सहित प्रभु प्रेमी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button