महाद्वशी के पावन अवसर पर आज श्री हरि मंदिर में ध्वजारोहण हुआ

बरेली । पवन कार्तिक मास में महाद्वाशी के अवसर पर आज श्री हरि मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यकम हुआ।
सबसे पहले प्रातः 5:00 बजे महिला मंडल वा भक्तों द्वारा ठाकुर जी के चरणों में अपनी हाजरी भजनों वा आरती के माध्यम से दी। उसके पश्चात पंडित सुनील शास्त्री जी द्वारा कार्तिक की कथा सभी उपस्थित भक्तों को श्रवण कराई गई तत्पश्चात पंडित रमेश तिवारी जी द्वारा ध्वज का विधिवत पूजन कराया गया। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा,सुशील अरोरा ने दीपक प्रवाजलित किया। पंडित रमेश तिवारी जी द्वारा पूजन कराया गया। तत्पश्चात मंदिर की प्राचीर पर ध्वज को रवि छाबड़ा द्वारा स्थापित किया। गया,उसके बाद सभी भक्तों ने और महिला मंडल द्वारा यह उत्सव ठाकुर जी के चरणों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद का वितरण हुआ आज के प्रसाद में हलवा,चाय व कढ़ी चावल का प्रसाद विस्तृत किया गया।