मिनिरल वाटर की बोतल में तैर रही मक्खी और कचरा

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जहा एक तरफ शुद्ध जल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है उसे जीवन का ऊर्जा स्त्रोत और मूल आधार माना जाता है क्या होगा जब इसमें भी मिलावट होने लगे ऐसा ही मामला जनपद सीतापुर के कचनार क्षेत्र से उजागर हुआ है जहां संचालित हो रही शनाया मिनिरल वाटर फैक्ट्री की बोतल में मक्खी और कचरा तैरते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बता दे शनाया मिनिरल की सप्लाई समस्त जनपद में हो रही है इनका कहना है हमारे द्वारा फिल्टर किया पानी पूरे जनपद में आपको कहीं नहीं मिलेगा इनकी बोतल पेयजल के नाम से पूरे शहर में सप्लाई होती है वही मुस्कान गेस्ट हाउस के पास में कैंटीन विक्रेता के वहां शनाया मिनिरल वाटर की सप्लाई जाती थी जहां इनकी दी हुई बोतल में कचरा और मक्खी तैरते हुए पाई गई जिसके बाद कैंटीन विक्रेता ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब कंपनी के संचालक इरशाद से बात करनी चाही तो उन्होंने इधर उधर की बाते बताकर अपने द्वारा की गलती से पल्ला झाड़ लिया है , अब सवाल यही खड़ा होता है कि मामले के उजागर होने के बाद खाद्य अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है या संचालक लोगो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ जारी रखेगा ।