बरनाहल में खाद्य विभाग का छापा, गोदाम में भारी मात्रा में मिला केमिकल युक्त सरसों का तेल, अन्य दुकानदार दुकानें बंद कर भागे

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल थाना बरनाहल कस्बे के प्रमुख व्यवसायी की गोदम पर सहायक आयुक्त खाद्य व एसडीएम करहल ने संयुक्त रूप से छापा मारकर नकली सरसों का तेल बनाने की फेक्ट्री पकड़ी। तेल के सेंपल लेने का बाद सभी माल को सीज कर दिया गया है। साथ ही कस्बे के सभी दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए।
होली का त्योहार आने से पहले ही खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। कस्बे के भदोलपुर रोड़ निवासी व्यवसायी राकेश गुप्ता का सरसों के तेल का बड़ा व्यवसाय है। शुक्रवार को अचानक सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर श्वेता सैनी ने अपनी टीम व एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी ने संयुक्त रूप से गोदम पर छापा मारा। जिसमें बड़े पैमाने पर राइस आॅयल बरामद हुआ। साथ ही सरसों का तेल बनाने वाले कलर बरामद हुए। अलग-अलग पांच सैंपल लिए गए हैं। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर श्वेता सैनी का कहना है कि पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लेखपाल गौरव वर्मा, आदि।
इनबॉक्स बरनाहल में सरसों का तेल बेचने वाले दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए, बरनाहल में अधिकतर सरसों का तेल मिलावटी ही मिलता है। यह मिलावटी तेल मूल्य से 10 से 20 सस्ता भेजते हैं, सस्ती भाव के चक्कर में भोले भाले ग्राहक इनकी चुंगल में फस जाते हैं।