उत्तर प्रदेशप्रयागराज

पहली बार हुआ करनपुर मोहल्ले में भजन संध्या का आयोजन

गायकों ने बेहतरी भजनों की श्रृंखला प्रसूत कर श्रोताओं को झूमने पर किया मजबूर

सुधीर सिन्हा,प्रयागराज
०७ अप्रैल

प्रयाग स्टेशन से सटे मोहल्ले करनपुर में राम नवमी के उपलक्ष्य में पहली बार विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां उमड़ी भारी भीड़ ,देर रात्रि तक भगवान के भजनों को सुनकर आनंदित होती रही।बताते चले कि प्रयागराज के इस प्राचीन मोहल्ले करनपुर में मोहल्ले के नवयुवकों ने मिलकर करनपुर कल्याण समिति का गठन किया और इसके लिए पूरे मोहल्ले वासियों ने इनका उत्साह वर्धन किया।इस बार की कमेटी ने सबसे पहले पूरे मोहल्ले की साफ सफाई व्यवस्ता को दुरुस्त किया ,होली में सभी के सहयोग से होली मिलन कार्यक्रम को आयोजित करने के साथ ही राम नवमी पर मोहल्ले में शानदार सांध्यकालीन भजन का आयोजन किया । भजन संध्या में गायक कलाकारों ने एक से एक भजन सुना कर सबका दिल जीत लिया।कार्यक्रम की शुरुआत विघ्न हरता भगवान श्री गणेश की वंदना से हुई।वहीं गायक धीरज और मशहूर गायक रितेश ने मां दुर्गा,श्री कृष्ण,श्री राम ,बजरंगबली , मां वैष्णव देवी के बेहतरीन भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत कर जमकर लोगों की वाहवाही लूटी।वहीं मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,सजा दो घर के आंगन को ,गोविंद बोलो गोपाल बोलो राधा रमन हरि गोपाल बोलो,हे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वसुदेवा भजन सुनकर श्रोता भी आनंदित होते रहे।इसके बाद प्रयागराज के उभरते गायक विनीत तिवारी ने मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे,सुनो मेरे केसरी के लाल्मेरा छोटों सा ये काम,कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नजारा है,कश्मीर की वादियों में मां शेरा वालिए का द्वारा है,कोयल बोले या गौरैया अच्छा लगता है,अपने गांव का सब कुछ भैया अच्छा लगता है,सुनके बांसुरी की घुन बड़ा नीक लागे,भोले नाथ का शादी के चित्रण के साथ ही लंका में बजरंगबली जी को जब भूख लगी तो उन्होंने कैसे अशोक वाटिका को तहस नहस करते पूरी लंका में आग लगाई को इस भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया की हमका तो लगी है प्रभु जी भूख बड़ी जोर से, घेर लिए हैं ढेरों निशाचर चहुं ओर से के साथ जब प्रथम यज्ञ भूखंड धारा पे आर्य का आगाज़ है, है पवन संगम की नगरी ,ये प्रयागराज है, गया तो पब्लिक झूम उठी।कार्यकम के अंतिम सोपान में गायक कलाकार रितेश ने माता शेरा वालिए के चरणों में अपनी अरदास लगाते हुवे की चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं,दर्शन करने मईया के दरबार आया हूं,कन्या बरसाने में आ जइयो बुलाए रही राधा प्यारी,राधे राधे रटो चले आयेंगे बिहारी,बम बम बोल रहा है काशी,जैसी भजन श्रृंखला को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।पूरी महफ़िल को सजाने में ऑक्टोपस पर दीपक मालवीय,ढोलक पर संजय मालवीय,सिंथेसाइजर पर सागर भट और कोरस में पवन मालवीय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस दौरान करनपुर कल्याण समिति के मनोज श्रीवास्तव( अध्यक्ष),राजेश भट्ट( सचिव),संजय सिन्हा ( उपाध्यक्ष),सुनील कुशवाहा(कोषाध्यक्ष) के साथ ही अभिषेक पांडे,आशीष कुमार सिंह,विनोद कुशवाहा,नवीन परिहार,मयंक परिहार,नितिन परिहार,आशुतोष मित्रा,अनुराग भट्ट,मोहम्मद कोहिनूर के अलावा मोहल्ले के अनेकों नर ,नारी ,बड़े बुजुर्ग और बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button