उत्तर प्रदेश

मातृशक्ति के सम्मान के लिए दुष्कर्म के आरोपी सांसद को संविधान के अनुसार कठोर दंड आवश्यक: भाजपा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग लेकर तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के लहरपुर विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी समर्थक कार्यकर्ता व जन सामान्य मातृशक्ति द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व निवर्तमान विधायक लहरपुर सुनील वर्मा के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन कर सीतापुर लालबाग(अटल चौक)चौराहे पर बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का पुतला फूका गया इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति ने आरोपी सांसद को जूते की माला पहनाई एवं जूते चप्पलों से पुतले की पिटाई कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि आरोपी दुष्कर्म आरोपी सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म करके अपनी गरिमा का चीर हरण किया है जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए। राकेश राठौर ने जो असामाजिक कार्य किया है उससे संपूर्ण देश में सीतापुर का नाम कलंकित हुआ है सीतापुर की जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी इस अवसर पर निवर्तमान लहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने दुष्कर्म आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होने की मांग की और साथ ही कांग्रेस की चुप्पी पर राहुल और प्रियंका को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने कांग्रेस की महिला विरोधी नीति को देश के लिए घातक बताया अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरोपी सांसद को संविधान सम्मत दंड दिए जाने तक निरंतर मातृशक्ति के सम्मान के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा की जिस लोकसभा सीट का नेतृत्व ऊमा नेहरू ने किया था जहां राजेंद्र कुमारी बाजपेई जैसी बड़ी नेता ने लोकसभा सीट जीतकर मातृशक्ति का परचम लहराया था। उस सीट पर कांग्रेस से लोकसभा जीते उक्त आरोपी व्यक्ति ने एक महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म करके स्वयं को और संपूर्ण सिस्टम को काला धब्बा लगा दिया है जनता कांग्रेस को उस दुष्कर्मी सांसद की चुप्पी पर कभी माफ नहीं करेगी
उन्होंने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

नगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता ने बताया कि मातृशक्ति के साथ दुष्कर्म सांसद की गंदी नियत को उजागर करता है सांसद के गंदे कर्म से सीतापुर की नगरी शर्मसार हुई है उन्होंने मांग की सांसद को कठोर से कठोर दंड दिया जाए। जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने बताया कि सांसद के गंदे कृत्य से संपूर्ण समाज को धक्का लगा है एक जनप्रतिनिधी होकर भी सांसद राकेश राठौर ने जो गंदा काम किया है उसी से आहत होकर आज महिला शक्ति द्वारा उसके पुतले की जूते से पिटाई हो रही है और यह एक सीख है हर उस व्यक्ति के लिए जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में बैठकर अपने गंदे आचरण से कार्य करना चाहता है विश्राम सागर राठौर ने बताया कि सांसद राकेश राठौर को इतना कठोर दंड मिलना चाहिए कि लंबे समय तक लोग इस सजा को याद करें। लहरपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय पटेल ने सांसद राकेश राठौर द्वारा किए गए कृत्य की निंदा करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की एवं कठोर दंड दिए जाने की मांग भी की ।वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा ने भी दुष्कर्म के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही । उन्होंने लहरपुर विधायक अनिल वर्मा की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। भाजपा नेत्री रेनू वर्मा ने भी सांसद राकेश राठौर के मातृशक्ति अपमानित कृत्य पर इसकी घोर निंदा की एवं सांसद को कठोर सजा दिए जाने की मांग की समाजसेवी ललित श्रीवास्तव चंचल ने बलात्कार के आरोपी सांसद के कृत्य की घोर निंदा की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रथम पंकज पांडे अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे एवं उक्त मामले में आरोपी सांसद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा शुक्ला जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला नैमिष रत्न तिवारी उदित बाजपेई ,जया सिंह, हरगोविंद वर्मा अमित सिंह अनूप श्रीवास्तव महेश शर्मा, मनोज गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख खैराबाद अजय त्रिपाठी प्रेम, अमर बाजपेई, नीरज वर्मा झल्लर लहरपुर ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा परसेंडी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी श्री प्रकाश सिंह, संतोष शुक्ला ममता डोडेजा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन मिश्रा, अंजनी मिश्रा पूर्व सभासद, अमित शुक्ला राकेश वर्मा, धीरेंद्र सिंह चौहान गन्ना समिति अध्यक्ष महोली , ऋषभ त्रिवेदी सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button