मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए अवधशरण स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा बेलसर में बच्चों को बताए गए सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक ..
तहसील तरबगंज परसदा बेलसर ..
मिशन शक्ति को 15 में वित्त आयोग की 2021-22 से 2025 26 की अवधि के दौरान लॉन्च किया गया एक सशक्त कार्यक्रम है, जो नारियों को सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए लॉन्च किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है ।
आज अवधसरण स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा बेलसर की स्कूल के हाल में विद्यालय के प्रबंधक अकबाल बहादुर तिवारी जी और प्रशासक लोक पति तिवारी जी एवं समस्त स्टाफ के साथ-साथ अधिकारी एस.एच.ओ तरबगंज कमला कांत तिवारी, पुलिस रामप्रवेश यादव, एस.आई सरिता सिंह राठौर, तृप्ति मि0 महिला आरक्षी,प्रदीप मौर्य आरक्षी, ऋतु सक्सेना, संगीता महिला आरक्षी , की मौजूदगी में विद्यालय के छात्राओं को सुरक्षा के कुछ टिप्स दिए गए जिसकी शुरुआत शो कमला कांत तिवारी जी के द्वारा किया गया और इसके बाद महिला आरक्षियों ने संबोधित कर छात्र-छात्राओं को कुछ सुरक्षा के टिप्स बताएं जिनके महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं
. जैसे हाथ, गला और पैर पकड़ने पर आपात कल स्थितियों में अपने आप को कैसे सुरक्षित करें
. कुछ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1930 ,112 और 1090 जैसे नंबरों पर त्वरित फोन करने के लिए विषम परिस्थिति में कहा गया ।नारी मिशन शक्ति का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति को सशक्त बनाने का अभियान ,भारत सरकार के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका प्रमुख उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षा और सशक्तिकरण ,नारी शक्ति को सशक्त बनाने का अभियान या महिलाओं के लिए व्यापक योजना एक रामबाण योजना के रूप में साबित हो रही है ।
मिशन शक्ति कार्यक्रम में रिपोर्टिंग कर रहे विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री शिव कुमार पांडे जी ,आचार्य रामचंद्र तिवारी, यदुनंदन तिवारी, रामजनम सिंह, बंशराज पांडे, ऋषि मौर्य, जहूर आलम, रवि प्रकाश पांडे, हितेश सर, मनोज सर, अरविंद पांडे , सुभाष पांडे ,पंकज सर, संदीप सर, मैम बबिता, नेहा मैम ,प्रधानाचार्या अलका तिवारी, ममता सिंह के साथ-साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।