ग्राम पंचायत परसेहरा में सामुदायिक शौचालय पर जड़ा ताला,लोग खुले में शौच जाने को मजबूर।
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत परसेहरा में बने पुरुष एवं महिला सामुदायिक शौचालयों पर ताला लगा हुआ है,जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना तो पड़ ही रहा है साथ ही वह लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ODF) अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपए खर्च कर शौचालय निर्माण कराए गए थे,लेकिन देख रेख व संचालन की कमी के कारण सरकार का यह प्रयास विफल होता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय का निर्माण तो हुआ,लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है,जिससे मजबूरन लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है।महिलाओं को इस स्थिति में सबसे अधिक कठिनाई हो रही है, क्योंकि उन्हें सुबह-शाम शौच के लिए सुरक्षित स्थान तलाशने में परेशानी उठानी पड़ती है।स्थानीय निवासी रमेश कुमार,रामासरे आदि ने बताया कि “शौचालय की चाबी किसके पास है, यह किसी को नहीं पता। कई बार ग्राम प्रधान और सचिव तथा सम्बन्धित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।” वहीं,गांव की महिला सुनीता देवी,लक्ष्मी,माया ने कहा, कि” सरकार ने हमें शौचालय तो दिया,लेकिन जब यह खुलता ही नहीं तो इसका कोई मतलब व फायदा क्या?”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को खोला जाए और इसकी नियमित सफाई एवं देख भाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मामले में जब ग्राम प्रधान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे उपलब्ध नहीं थे।
अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए क्या कदम उठाता है। वहीं गांव वालों का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत परसेहरा में भ्रमण पर आते नहीं जिससे विकास योजनाओं की हकीकत देख सकें।जिससे विकास के नाम पर हो रही लूट को रोका जा सके।