पूर्व वित्त राज्य मंत्री का हुआ निधन समूचे कस्बे में शोक का माहौल

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर। कस्बे के प्रेमनगर उत्तरी निवासी एवं पूर्व वित्त राज्य मंत्री श्यामलाल रावत का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।श्यामलाल रावत विधानसभा सिधौली से सात बार विधायक चुने गए व सपा सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी रहे।वे 90 वर्ष के थे।श्यामलाल रावत की लोकप्रियता के चलते उनके हर वर्ग में समर्थक थे।श्यामलाल रावत लंबे समय तक सपा के साथ रहे।वे गुर्दे की बीमारी से एक माह से पीड़ित थे।मंगलवार सुबह आवास पर उनका निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार उनके गांव सतनापुर में किया गया।उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही,स्थानीय भाजपा विधायक मनीष रावत,पूर्व विधायक रमेश राही,नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत,पूर्व विधायक अनूप गुप्ता,रामपाल राजवंशी,हरगोविंद भार्गव,क्षत्रपाल यादव,विश्वनाथ मिश्र,सपा नेता हसीन खां,अमरनाथ अवस्थी व राजेंद्र शुक्ल ने शोक व्यक्त किया।