पूर्व मंत्री तेज नारायण ने गठबंधन के को जिताने के लिए मिल्कीपुर क्षेत्र का किया सघन दौरा
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीताने के लिए मिल्कीपुर क्षेत्र के कलंदरपुर, जयराजपुर वशिष्ठ पांडे का पुरवा, भवन नगर, भीम तिवारी का पुरवा सरूरपुर पूरे रघुवर पांडे आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जीतने के लिए मिल्कीपुर की देवतुल जनता से अपील की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज जिन जिन क्षेत्रों में दौरा किया गया वहां की देवतुल्य जनता क़े उत्साह को देखते हुए लग रहा है भाजपा की जमानत को जप्त करते हुए अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से जिताएगी क्योंकि आज जनता भाजपा के झूठे वादों से त्रस्त आ चुकी है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर प्रहलाद रावत, अरावनी पासवान, विद्याभूषण पासी ज्ञानेंद्र शुक्ला, कार्तिक तिवारी सोहनलाल रावत, पंकज शर्मा पंकज पांडे, मोनू पांडे, सुमेरपाल यादव, अपर्णा जयसवाल, पंकज पांडे नमो शंकर पांडे, राजेश पांडे संजय पांडे, ललित शंकर पांडे शिवाकांत पांडे, रुद्राक्ष पांडे, कमला शंकर पांडे, अनिल पांडे आदि लोग उपस्थित रहे l