विधायक शहजिल के पिता पर पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, जताई नाराजगी
बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक सुल्तान बेग और भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के बीच प्रतिष्ठा की जंग शुरू हो गई है। बीते दिवस गांव पंखुरी में बैठक के दौरान सुल्तान बेग ने विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता इस्लाम साबिर को घेरा।
पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के पद बैठे कश्यप समाज के व्यक्ति के लिए इस्लाम साबिर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
अगर उनकी कही बातें सार्वजनिक हो जाएं तो क्या कश्यप समाज का वोट पार्टी को मिलेगा? भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधायक शहजिल इस्लाम और उनके पिता इस्लाम साबिर ने उनको घर बुलाकर अपशब्द कहे थे।
विधायक पर कई आरोप लगाए
सुल्तान बेग ने बंजरिया जागीर के बीडीसी सदस्य अब्दुल कय्यूम पर मुकदमा लिखवाने की बात भी साझा की। बैठक में भोजीपुरा विधायक पर कई आरोप लगाए गए। मौजूद लोगों से कहा कि आपको ऐसा विधायक चुनना है जो हर समय आपके साथ हो। इस मामले में जितना दोष विधायक शहजिल इस्लाम का है, उससे ज्यादा मतदाताओं का भी है। इस दौरान सपा के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष टीकाराम कश्यप समेत मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
भोजीपुरा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि बैठक में पूर्व विधायक ने क्या बातें कहीं और क्या आरोप लगाए, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। बगैर जानकारी कुछ कहना ठीक नहीं।