संघ कार्यालय सीतापुर में मनाया गया सहकार भारती का सैंतालिसवां स्थापना दिवस
सीतापुर राकेश पाण्डेय। सहकार भारती सीतापुर द्वारा स्थापना दिवस समारोह संघ कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी से आनंद पाण्डेय,विभाग प्रमुख रामकुमार दीक्षित सीतापुर जिला अध्यक्ष पंकज शुक्ल महामंत्री रवि प्रकाश,उपाध्यक्ष तुषार शर्मा संगठन प्रमुख विवेक पंकज सिंह, जिला एस एच जी अलका वर्मा, जिला संपर्क प्रमुख शीतला प्रसाद शुक्ल बी पैक्स प्रकोष्ठ जिला प्रमुख अमर बाजपेई और विभिन्न ब्लॉकों के संयोजक व सहकार भारती सीतापुर के विभिन्न ब्लॉकों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने सहकारिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि सहकारिता क्रांति से कैसे अन्त्योदय का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।लखनऊ से पधारे आनंद पांडेय ने सहकारिता को विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया।
इस मौके पर मौजूद विभाग संयोजक रामकुमार दीक्षित ने बताया कि कैसे सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।