भारतीय हिन्दू परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जनपद लखीमपुर खीरी के अलीगंज गोला में स्थिति प्राचीन हनुमान मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास राष्ट्रप्रहरी पवनेश जी महाराज संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय हिन्दू परिषद अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे बजरंग सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा महराज जी का भव्य स्वागत किया गया बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि ये कार्यक्रम बजरंग सेवा समिति के तरफ आयोजित किया गया है और कथा व्यास राष्ट्रप्रहरी पवनेश महाराज जी के आगमन से हम सभी अपने को कृतज्ञ मानते है कि महाराज जी ने अपना समय दिया और ये कार्यक्रम 07 जनवरी 2025 से प्रारंभ होके 13 जनवरी 2025 तक चलेगा बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 13 तारीख को विशाल खिचड़ी भोज भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा इस मौके पर विनीत पांडे,रामकुमार राठौर,चेतराम राठौर ,प्रद्युमन मिश्र,खिलावन राठौर,ओम प्रकाश निषाद,उत्तम तिवारी,प्रवीण गिरि,पप्पू राठौर,रविन्द्र राठौरराम सिंह भारती,राम जी तिवारी,सुमित अवस्थी,बब्बू भारती