जुगराजपुर के गौ संरक्षण केंद्र पर चार गोवंशों की हुई दर्दनाक मौत, एसडीम विनय कुमार मौर्य ने किया मौके पर निरीक्षण

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौद के ग्राम पंचायत रणधीरपुर के मजरा जुगराजपुर में गौ संरक्षण केंद्र पर भूख एवं कुपोषण से चार गोवंशों की एक साथ मृत्यू हो गई जिसको ग्राम प्रधान ने बिना दफनाये ही मृत्य गौ वंशो को नाले में फिकवा दिया जिस जगह पर यह गोवंश पड़े थे वहां पर कई गौ वंशो के अवशेष पहले से ही पड़े हुए थे जिसका वीडियो वायरल होते ही मौके पर जालौन एसडीम विनय कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ए डि ओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन, एवं गौ रक्षा दल के पदाधिकारी गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष राम जी व्यास, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु सेंगर, सुनील सेंगर, अजय सिंह मौके पर पहुंच गए उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य ने मौके पर जाकर देखा तो चार गौ वंश नाले में पड़े मिले तथा वहां पर गोवंशों की भारी मात्रा में अवशेष भी मिले और गौशाला का निरीक्षण किया तो मौके पर गौ वंशों को खाने के लिए भूसा भी नहीं था और ना ही गौशाला की साफ सफाई की गई थी ग्रामीण ने बताया की कम से कम 100 से अधिक गोवंश अन्ना घूम रहे हैं जब ग्रामीण उन गौ वंशों को गौशाला में लेकर आते हैं तो ग्राम प्रधान गाली गलौज करके उनको भगा देता है और उन आवारा गौ वंशों को गौशाला में अंदर नहीं होने देता है जिससे किसानों की खड़ी फसल चौपट हो रही है ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि ग्राम प्रधान रात में गोवंशों को निकाल देता है और सुबह उनको गौशाला में बंद करवा देता है वहां पर आसपास के ग्रामों के कई ग्रामीण उपस्थित थे उन्होंने जब खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप से इस संबंध में शिकायत की तो खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप लौटकर किसानों को धमकी देने लगे और कहने लगें की कार्रवाई तो हम करेंगे अगर आप लोग इस तरीके से बार-बार वीडियो वायरल करेंगे तो हम उसे पर कोई भी कार्रवाई नहीं करेंगे जबकि इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र पहले भी दिए जा चुके हैं तथा न्यूज़ पेपर के माध्यम से खबर भी प्रकाशित की गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है जबकि विकासखंड कुठौंद की कई अन्य गौशालाओं की स्थिति बहुत ही खराब है लेकिन किसी भी गौशाला पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है क्योंकि प्रधानो द्वारा अधिकारियों को सुविधा शुल्क दिया जाता है देखने वाली बात यह है कि पहले की ही तरह इस बार भी कार्रवाई की जाती है या नहीं जबकि मौके पर हर साक्ष्य मौजूद मिले वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में भूख के कारण लगातार गौ वंशो की मृत्यु हो रही है और एक भी गोवंश को दफनाया नहीं गया है