उत्तर प्रदेशबरेली
सड़क हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे, नर्सिंग के छात्र की मौत, चार लोग घायल

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। किसी वाहन की टक्कर से ऑटो में सवार नर्सिंग के छात्र की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। ऑटो को क्रेन की मदद से थाना परिसर में खड़ा कराया गया। उधर, हादसे के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक ऑटो कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज जा रहा था, जिसमें करीब पांच-छह सवारियां बैठीं थीं। औंध कट के सामने किसी वाहन से ऑटो को टक्कर लग गई। जिससे ऑटो रोड किनारे खेत में पलट गया। हादसे में विशाल पुत्र नामालूम निवासी मुरादाबाद की मौत हो गई। विशाल राजश्री मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रहे थे।