25 करोड़ में बीसलपुर चौराहा से नकटिया पुल तक बनेगी फोरलेन सड़क

बरेली। बीसलपुर चौराहा से नकटिया नदी तक करीब 2.5 किमी लंबी सड़क फोरलेन होगी। इस पर 25 करोड़ रुपये बीडीए खर्च करेगा। सड़क किनारे फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
बीडीए वीसी मनिकंडन ए के अनुसार ग्रेटर बरेली परियोजना से शहर की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए बीसलपुर चौराहा से नकटिया नदी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। साथ ही यूटिलिटी शिफ्टिंग और नाला निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए राज्य अवस्थापना निधि से करीब 10 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। 15 करोड़ की रकम प्राधिकरण अपनी निधि से खर्च करेगा। भविष्य में इस पूरी सड़क को 60 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव बीडीए की योजना में शामिल है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली गई। बीसलपुर चौराहा से नकटिया नदी तक डिवाइडर और फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा। ग्रेटर बरेली परियोजना के विकास के लिए नकटिया नदी से बड़ा बाईपास तक 45 मीटर चौड़ी सड़क पहले ही बनाई चुकी है।