श्री हरि मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस

बरेली । श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हो रही श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने अपने वाणी में कहा की धर्म की रक्षा एवं अधर्म के विनाश हेतु ,एवं मानव मात्र का कल्याण करने हेतु परमात्मा स्वयं मानुष रूप धारण कर अवत्रारित होते है,परंतु सत्य बात तो यह है की भगवान प्रेम के भूखे है,इसलिए अपनी प्रेम पिपासा को पूर्ण करने के लिए निज भक्तो को अपनी दिव्य माधुरी लीला का रस प्रदान करने के लिया परमात्म निज धाम को त्याग कर लीला अवतार धारण करते है। मथुरा की कारागार में जन्म ले कर श्रीकृष्ण गोकुल नगरी में नंद यशोदा के यहां पधारे,तो संपूर्ण गोकुल नगरी में परमानंद छा गया, और श्री कृष्ण की बाल छवि के दर्शन कर समस्त बृजवासियों ने आनंद प्राप्त किया। आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ” नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की “। आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,गिरीश आनंद एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर,अनुभव कपूर,रघुनाथ कपूर,सीता कपूर,कोमल कपूर, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों ,रामस्वरूप खनिजों आदि ने भागवत जी की आरती करी।
में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिवस
श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हो रही श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज जी ने अपने वाणी में कहा की धर्म की रक्षा एवं अधर्म के विनाश हेतु ,एवं मानव मात्र का कल्याण करने हेतु परमात्मा स्वयं मानुष रूप धारण कर अवत्रारित होते है,परंतु सत्य बात तो यह है की भगवान प्रेम के भूखे है,इसलिए अपनी प्रेम पिपासा को पूर्ण करने के लिए निज भक्तो को अपनी दिव्य माधुरी लीला का रस प्रदान करने के लिया परमात्म निज धाम को त्याग कर लीला अवतार धारण करते है। मथुरा की कारागार में जन्म ले कर श्रीकृष्ण गोकुल नगरी में नंद यशोदा के यहां पधारे,तो संपूर्ण गोकुल नगरी में परमानंद छा गया, और श्री कृष्ण की बाल छवि के दर्शन कर समस्त बृजवासियों ने आनंद प्राप्त किया। आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। ” नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की “। आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर,सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार,संजय आनंद,गोविंद तनेजा,रंजन कुमार,गिरीश आनंद एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर,अनुभव कपूर,रघुनाथ कपूर,सीता कपूर,कोमल कपूर, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों ,रामस्वरूप खनिजों आदि ने भागवत जी की आरती करी।