उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सनातन बोर्ड के लिए महाकुंभ में 27 जनवरी को होगी चौथी सनातन धर्म संसद – देवकीनंदन ठाकुर

महाकुंभ नगर ११ जनवरी

बीके यादव बालजी दैनिक

सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने बताया कि सनातन बोर्ड के लिए प्रयागराज महाकुंभ में 27 जनवरी को होगी।सनातन न्यास फाउंडेशन अध्यक्ष देवकी नंदन ठाकुर महाराज द्वारा सनातन बोर्ड गठन,कृष्ण जन्म भूमि मुक्तिकरण,तिरूपति प्रसाद में मिलावट के दोषियों को सजा सहित सनातन धर्म से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर चिंतन मंथन के लिए चौथी सनातन धर्म संसद का आयोजन प्रयाग महाकुंभ में किया जाएगा।देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी के सहयोग से 27 जनवरी 2025 को प्रयाग महाकुंभ की सनातन धर्म संसद में सभी 13 अखाड़ों के साथ, जगद्‌गुरु शंकराचार्य,प्रमुख संत, कथाकार,धर्माचार्यों,विद्वतजनों एवं सनातनी विचारकों के सानिध्य में सनातन बोर्ड का प्रारूप प्रस्तुत कर सनातनियों की भावना प्रस्तुत की जाएगी।जिससे सनातनियों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जा सके। इससे पूर्व देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा 16 नवंबर को दिल्ली में तृतीय सनातन धर्म संसद बुलाई गई थी, जिसमें पूज्य शंकराचार्य के सानिध्य में सभी वरिष्ठ संत जनों,धर्माचार्यों ने सनातन बोर्ड गठन पर समर्थन प्रदान करते हुए,सनातन धर्म संरक्षण के लिए इसे अतिआवश्यक बताया था।
सुझाव आमंत्रित-तीसरी धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने सनातन बोर्ड में शामिल प्रमुख बिंदु प्रस्तुत करते हुए अन्य सभी संत धर्माचार्यों से सुझाव आमंत्रित किए थे। प्रयाग महाकुंभ के दौरान भी 20 जनवरी तक सभी प्रमुख संतों के शिविरों में जाकर धर्म संसद का निमंत्रण देते हुए सनातन बोर्ड में उनके सुझाव लिए जाएंगे । 36 राजनीतिक पार्टियों को भेजा था पत्र-सनातन न्यास फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में 16 नवंबर को हुई धर्म संसद में देश की 36 बड़ी राजनीतिक पार्टियों को सनातन बोर्ड पर समर्थन के लिए पत्र भेजे गए थे,लेकिन उन पर कोई प्रति क्रिया नहींद आई है। ये मुद्दे होंगे शामिल-सनातन बोर्ड गठन के लिए 27 जनवरी को आयोजित चौधी सनातन धर्म संसद में प्रमुख रूप से मथुरा में अतिक्रमण मुक्त श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण, तिरुपति प्रसाद के दोषियों को सजा,सनातनियों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा,मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण से मुक्ति,वक्फ बोर्ड के असंवैधानिक अधिकार, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,जनसंख्या नियंत्रण
कानून,अश्लील फिल्म,कॉमेडी, देवी देवताओं के अपमान, ईशनिंदा कानून जैसे विषयों पर विचार रखे जाएंगे। यहां होगी चौधी धर्म संसद: प्रयाग महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुरजी द्वारा बुलाई जा रही चौथी धर्म संसद, 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से सेक्टर 17, संगम लोअर मार्ग (पश्चिमी पटरी), महाकुम्भ मेला में आयोजित की जाएगी।महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर द्वारा’ सनातन धर्म संसद’ के साथ ही धार्मिक आयोजन 20 से 26 जनवरी तक श्रीमद भागवत कथा। 27 जनवरी 2025-सनातन धर्म संसद। 28 जनवरी से 5 फरवरी तक राम कथा। 6 से 12 फरवरी तक – पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिव महापुराण कथा होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button