कैम्प परिसर के युनिट अस्पताल में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
101 आर.ए.एफ के 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वुधवार को कैम्प परिसर के युनिट अस्पताल में निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के नेतृत्व में आशा हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया।
निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन आशा दन्त चिकित्सालय शान्तिपुरम के डॉ. अंशुल शुक्ला व उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें 101 R.A.F. के जवानों एवं उनके परिवारजनों के दाँतों की जाँच की गयी और निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर 101 बटालियन के कमाण्डेन्ट महोदय ने डॉ. अंशु शुक्ला (B.D.S,M.I.D.S) व उनकी टीम का विशेष आभार प्रकट किया एवं उन्हे पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह बटालियन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), टी.एन. सिंह (उप०कमा०), सुमन पाल (सहा०कमा०), संजीव कुमार, (सहा० कमा०), राम चन्द्र राम (सहा० कमा०), मो० इमरान, (सहा० कमा०), अधीनस्थ अधिकारी, कार्मिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।