शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बाबा मठिया गांव में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । उक्त कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य की जॉच के साथ औषधि का वितरण किया गया l रजनी शुक्ला मैडम (BHW वजीरगंज) ने सभी बच्चों के अभिभावकों को एलबेंडाजोल, मल्टीविटामिन,ORS, पैरासिटामोल, कैल्सियम टैबलेट आदि का वितरण किया l मैडम ने समय समय पर लगने वाले टीके तथा रोगों से बचाव के बारे में बच्चों के माता पिता को विस्तार से बताया। कैंप का संचालन ट्रस्ट के नारी शक्ति मिशन की प्रमुख श्री मती नेहा वर्मा द्वारा किया गया l
ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज प्रताप जी ने गांव के इन वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए कॉपी और स्टेशनरी देने का शासन दिया l ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य ने इस पुनीत कार्य के लिये सभी का आह्वाहन किया l