महानगर कालोनी में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प
बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड स्थित महानगर कालोनी में आज एस के डी हॉस्पिटेलिटी कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड परिवार की ओर से मीना चेस्ट एवं जनरल हॉस्पिटल, बरेली द्वारा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बरेली के मशहूर एवं जाने – माने टी बी एवं चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. अचल महरोत्रा सहित उनकी टीम द्वारा महानगर निवासियों की निशुल्क जांच की गई।
महानगर कालोनी के महाराणा प्रताप चौक के निकट लगे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों की स्पाइरोमीटरी स्वांस की मशीन द्वारा कम्प्यूटरीकृत जांच, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की गई। जांच के उपरांत डॉ.अचल महरोत्रा द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया गया। जांच शिविर में मनीष द्विवेदी, गौरव पांडेय, महागौरी मेडिकल स्टोर के स्वामी अजय शर्मा सहित एस आर एल लैब के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।