नि: शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रयागराज 26 नवंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
101 आर.ए.एफ. के वाहिनी चिकित्सालय में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के नेतृत्व में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से किया गया।
ज्ञात हो कि 101 आर.ए.एफ. वाहिनी चिकित्सालय में समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, इसी क्रम में राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर सुभाष चन्द्र, डॉ. मेराज अहमद अंसारी, (एम.डी.), डा० आनन्द प्रताप सिंह, एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 101 आर.ए.एफ. के जवानों एवं उनके परिवारजनों की उचित चिकित्सा जाँच की गई व निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।
उक्त अवसर पर टी एन सिंह (उप०कमा०), सुमन पाल, (सहा०कमा०), राम चन्द्र राम (सहा०कमा०), महीप नारायण यादव, (सहा०कमा०), विजय महेन्दी रत्ता, (सहा०कमा०) व अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।