गोहरी ग्रामसभा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के नेतृत्व में वाहिनी अस्पताल-101 आर.ए.एफ के टीम द्वारा किया गया

प्रयागराज ०६ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
सर्व प्रथम कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पर आए सभी ग्रामवासियों का स्वागत व अभिनंदन किया। तत्पश्चात वाहिनी चिकित्सालय-101 आर.ए.एफ के डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ.जी), व उनकी टीम द्वारा चिकित्सा जाँच शुरू किया गया, जिसमें ग्रामवासियों, की निःशुल्क जॉच की गयी और दवाईयों का वितरण किया गया। अंत में कमाण्डेंट -101 आर.ए.एफ ने ग्रामवासियों से कहा कि भविष्य मे स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या होने पर कभी भी वाहिनी चिकित्सालय में डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निःशुल्क परार्मश ले सकते है।
इस अवसर पर 101 आर.ए.एफ के कमाण्डेन्ट महोदय ने मानव सेवा कार्य हेतु गोहरी ग्रामसमा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पर डॉ. अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ.जी), व उनकी टीम को विशेष आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ.जी), नीरज कुमार (उप०कमा), अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान, पार्षद श्री सूबेदार भरतीया (ग्राम-गोहरी), एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।