परसपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का रविवार को आयोजन
हृदय,हड्डी और नेत्र रोगियों को मिलेगा उपचार और दवाएं
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के नगर पंचायत परसपुर अंतर्गत भौरीगंज रोड स्थित श्री सद्गुरु मैरिज हॉल में 15 दिसंबर, रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में हृदय, हड्डी और नेत्र रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। मरीजों को ना केवल निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा,बल्कि दवाओं का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में हृदय संबंधी समस्याओं के लिए ईसीजी और रैंडम ब्लड शुगर जांच निःशुल्क की जाएगी। जरूरत के अनुसार लिपिड प्रोफाइल, टीएमटी और 2 डी इको जैसी जांचें विवेकानंद पॉलीक्लीनिक लखनऊ में निःशुल्क की जाएंगी। इसके अतिरिक्त एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और अन्य कार्डियक सर्जरी जैसे जटिल उपचार भी जरूरतमंद मरीजों को अत्यधिक रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे और उनके उपचार की व्यवस्था करेंगे। इस शिविर में सभी प्रकार की हड्डी रोग संबंधी समस्याओं का समाधान उपलब्ध होगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। जरूरतमंद मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी। इसके अलावा आंखों से संबंधित अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। शिविर में हृदय, हड्डी और नेत्र रोगों से संबंधित उपचार के साथ-साथ जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर में पंजीकरण रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। मरीजों का परीक्षण दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में आयुष्मान भारत और टीपीए कार्डधारकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शिविर के आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से इस सेवा का लाभ उठाने और आसपास के जरूरतमंद लोगों को शिविर की जानकारी देने की अपील की है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शैलेन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर 7565872266, सरजू प्रसाद कौशल 9451039157, आशीष सिंह 9415252884, विजय बहादुर सिंह (बच्चा साहब) 9838500320, विजय चौरसिया 9918600010 व राधेश्याम सोनी 9208597148 से संपर्क कर सकते हैं।