शिविर आयोजित कर किया नि:शुल्क उपचार
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। शुक्रवार को अरोहन अविष्कार ग्रुप द्वारा मोहल्ला ईदगाह स्थित केसरी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ तीन सौ से अधिक मरीजों का निशुल्क चेकअप व इलाज किया गया। जिसमें हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर आफताब खान जनरल फिजिशियन, डॉक्टर राशिदा परवीन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रियदर्शी श्रीवास्तव मनोरोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों व हास्पिटल के अन्य कर्मचारियों ने मरीजों की देखभाल की। केसरी हॉस्पिटल के एमडी डाक्टर आफताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि के ऐसे शिविर का आयोजन हमारे हॉस्पिटल में होता रहता है,जहाँ गरीब व असहाय सहित अन्य लोगों का इलाज व जाँच निशुल्क होता है और दवायें निशुल्क दी जाती हैं। शिविर में ज़ेबा निंदूरा, खैरातुन ईदगाह, आलम दिनकरिया, शान्ती देवी पिपरी, साफिया सुक्खापुरवा, नूर जहाँ सोनवारा, सानिया भैरोनाथपुरवा, पूनम गुरसड़ा, नगीना भंभुवा, खेदू चूँटीपुर सहित करीब तीन सौ मरीजों का इलाज व जाँच निःशुल्क किया गया।