एनजीबीयू के प्रबन्धन विभाग में फ्रेशर पार्टी आयाेजित
प्रयागराज
30/11/2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
(मिस्टर फ्रेशर वात्सल्य कृष्णन व मिस फ्रेसर-आर्या वाजपेयी रहीं)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रबन्धन विभाग द्वारा फ्रेशर
पार्टी(जेनेसिस गाला) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति एवं प्रति कुलपति महोदय ने एम0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के छात्रो काे
प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन
प्रबन्धन विभाग के छात्रों ने किया। इस अवसर पर छात्रो ने कई कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्यतः संगीत, गायन, नृत्य इत्यादि। इस कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर वात्सल्य कृष्णन बी0बी0ए0
फर्स्ट सेमेस्टर, मिस फ्रेसर-आर्या वाजपेयी, एम0बी0ए0 फर्स्ट सेमेस्टर और मिस्टर हंक राजेन्द्र
प्रताप सिह, एम0बी0ए0 फर्स्ट सेमेस्टर तथा मिस दिवा-खुशी मोदनवाल बी0बी0ए0 फर्स्ट
सेमेस्टर और मिस वो परफारमेंस गरिमा राय एम0बी0ए0 फर्स्ट सेमेस्टर बनी। इस अवसर पर एम0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के छात्र- छात्राए एवं टीचर्स प्रो0 राजेश केसरी, डा0
इन्दल कुमार, डा0 विजेनद्र मिश्रा, प्रो0 विनोद कुमार पाण्डेय, डा0 पुष्पांजली पाल, श्रद्धा श्रीवास्तव, संचिता अग्रवाल, रामागी पाण्डेय एवं शिवानी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।