दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, छह माह बाद खुला राज
बरेली । समलैंगिक संबंधों में तीसरे साथी की दखल से बौखलाए दोस्त ने ही किला क्षेत्र निवासी युवक की हत्या कर दी। छह महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। रविवार को इस घटना का खुलासा किया गया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
किला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक जून 2024 को युवक की हत्या कर शव नवदिया रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था। मृतक की मां ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचना में पता चला कि दोस्त ने ही युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर से रस्सी बरामद की, जिससे युवक का गला कसा गया था।
पूछताछ में आरोपी ने उगला राज
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके युवक से समलैंगिक संबंध थे। दोनों एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक रहे। आरोपी को पता चला कि युवक दूसरे साथी के भी संपर्क में है। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना तो उसकी गला कसकर हत्या कर दी। फिर शव रेलवे लाइन पर डालकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ी और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि युवक की हत्या उसी के करीबी दोस्त ने की थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी, पर कुछ वजहों से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।